खुश कैसे रहें || How to be happy

 ख़ुशी क्या है और खुश कैसे रहे ।

खुश रहना है तो यहाँ क्लिक करो🤔🤔




एक पति - पत्नी का जोड़ा खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहा था। किसी वजह से उनकी खुशियाँ जाती रही। तभी उन्होंने सुना कि पास के गाँव में एक महात्मा आए हैं, जो लोगों की तकलीफ दूर करते हैं। तो वे दोनो बिना देर करते हुए उनके पास गए। महात्मा ने कहा कि तुम विश्व-भ्रमण पर जाओ और पूरी तरह से खुश पुरुष व महिला का कोई जोड़ा ढूंढ कर लाओ। अगर तुम्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए तो उसके कपड़े का एक हिस्सा ले आना और उसे हमेशा अपने पास रखना। इसके बाद तुम हमेशा खुश रहोगे।

वे दोनों अपनी यात्रा पर निकल पड़़े । एक जगह जाकर उन्हें पता चला कि राज्यपाल और उसकी पत्नी सबसे ज्यादा खुश हैं। वे उनके पास गए और पूछा- “क्या आप सबसे ज़्यादा खुश हैं ?" 

उन्होंने जवाब दिया- हाँ, हम हर हाल में खुश है, बस हमारी एक ही समस्या है कि हमारे कोई संतान नहीं है।

यह सुनकर उन्होंने अपनी यात्रा आगे बढ़ाई। एक जगह पहुँचकर पता चला कि वहाँ सबसे ज़्यादा खुश रहने वाला जोड़ा रहता है। 

वे दोनो उसके पास गए और पूछा- “क्या आप सबसे ज्यादा खुश रहते हैं? 

उस जोड़े ने जवाब दिया- “ हाँ, हम खुश रहते हैं लेकिन एक ही दुःख है, हमारे बहुत सारे बच्चे हैं, जिनके कारण हमारी जिन्दगी अस्त-व्यस्त हो गई है।" 

वे दोनों कहाँ से भी निराश होकर चल दिए। चलते-चलते वे रेगिस्तान पहुँच गए वहाँ एक गड़रिया भेड़े चरा रहा था। दूर से उसकी पत्नी और बेटी खाना लेकर आए, वे तीनों मिलकर खाना खाने लगे । यह देखकर उन्होंने गड़रिये से भी वही सवाल पूछा । गड़रिये ने माना कि वह सबसे ज्यादा खुश है। उन दोनों ने उसकी शर्ट का टुकड़ा माँगा । गड़रिये ने कहा कि अगर मैं तुम्हें अपनी शर्ट का टुकड़ा दे दूँगा तो मैं क्या पहनूंगा। मेरे पास एक ही शर्ट है।

हताश होकर वे दोनों महात्मा के पास लौट आए और उन्हें अपने अनुभव बताए।

महात्मा ने कहा कि तुम्हें समझ आ गया होगा कि दुनिया में कोई भी पूरी तरह से खुश

नहीं है। अगर खुशी ढुंढनी है तो बाहर नहीं अपने अंदर ही ढूंढो।

**********************************************

सुखी रहना चाहते हो तो इसे जरूर पढ़ो



Comments

Popular posts from this blog

10 Important Geeta updesh / १० महत्वपूर्ण गीता उपदेश सुखी जीवन के लिए

मोटिवेशनल स्टोरी:शिष्य जल्दी सफल होना चाहता था, गुरु ने कहा कि पहले बकरी को खूंटे से बांध दो, समस्या की जड़ को समझोगे तो मिलेगी सफलता