20+ Holi wishes / Holi Greetings/ होली की शुभकामनाएँ
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है।
Happy Holi 🌺🌺
होली की अनन्त शुभकामनाएँ |🌺🌺
४: रास रचाये गोकुल में कन्हैया , होली में बन जाये रंग रसिया , सजाये रंगो का साज हर एक द्वारे , आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे ।
होली की मंगल शुभकामनाएँ ।🌺🌺
अपनी मोहब्बत के वहाँ से ,
हम भीगेंगें ,
उन रंगो की बरसात में यहाँ से।🌺🌺
वृन्दावन की सुगंध , बरसाने की फुहार ,
राधा की उम्मीद , कान्हा का प्यार ,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ।🌺🌺
७: होली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।🌺🌺
आपको और आपके पूरे परिवार को होली
के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।🌺🌺
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे ,
रंग भर इस त्योहार री तरह ,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे ।
Happy Holi ... ..🌺🌺
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी ।
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली ,
मुबारक हो आपको होली । ..🌺🌺
सूरज की किरणें , खुशियों की बौछार ,
चन्दन की खुशबू , अपनो का प्यार ,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ..🌺🌺
वो लोगों का गाना , वो गलियों का चमकना ,
वो दिन मे मस्ती , वो रंगों की धूम ,
होली आ गई है . . . .
Happy Holi🌺🌺
Happy Holi🌺🌺
उल्लास और उमंग से ,
हो आपका दिन रंगीन ...
Happy Holi🌺🌺
Happy Holi🌺🌺
१६. शक्ति , सहनशीलता , स्वच्छता , खुशी , प्रेम , निर्भयता , सुख , मधुरता , आनन्द और पवित्रता मिलेगी अपार अगर परमपिता परमात्मा का ऐसा रंग लगाओ की छुड़ाने से भी न छूटे ।
Happy Holi🌺🌺
१७. एक ही बात सीखी आज मैने रंगो से ...
अगर निखरना है तो , बिखरना जरूरी है . . .
Happy Holi🌺🌺
होली का हर पल मुबारक ,
रंग - बिरंगी होली में ,
होली का हर रंग मुबारक ...
Happy Holi🌺🌺
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन ,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनायें ।
Happy Holi🌺🌺
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली ,
मुबारक हो आपको रंगो भरी होली ..
Happy Holi🌺🌺
21. May your life be as colourful as the festival itself or even more.
Happy Holi🌺🌺
22. In this Holi, color your mind with the brightest thoughts and positivity. Enjoy the gulaal and bhang. Have a safe and glamorous Holi.🌺🌺
23. My world is beautiful because of you and I wish to spend the rest of my life loving you.
Happy Holi My Sweet Heart 💖🌺🌺
२५. ईश्वर करें आपकी जिन्दगी का हर दिन आने वाला पल प्यार , सुख , समृद्धि , आनंद , कामयाबी और सेहत के रंगो से सराबोर हो जाय .🌺🌺
२६. तेरी मोहब्बत का रंग , कुछ ऐसा है . . . कि अब और कोई रंग उस पर चढ़ता ही नही ... !!!🌺🌺
Comments
Post a Comment