Posts

Showing posts from October, 2020

Educational story for Adult and kids in hindi / moral story for Adult and kids in hindi / great story in hindi / नैतिक कहानी

Image
  एक चींटी.... एक जंगल में एक चींटी अपने परिवार के साथ रहती थी। वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश थी। एक दिन एक हाथियों का समूह उसके घर की तरफ आ रहा था, उनको देख कर  चींटी और उसके परिवार वाले बहुत ज्यादा भयभीत हो जाते हैं क्योंकि उनका  घर और परिवार हाथियों के रास्ते मे पड़ रहा था । चींटी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हिम्मत जुटा कर उन हाथियों के समूह के लीडर के पास जाती है और उससे अपना रास्ता बदलने के लिए आग्रह करती है । हाथी घमण्डी था और उसने चींटी की बात नही माना और अपने समूह के साथ उसके घर और परिवार के उपर से गुजर जाता है। चीटी चिल्लाती रहती है लेकिन वे नही रुके और उसका घर और परिवार उनके पाँव मे नीचे आने से नष्ट हो जाता है।  चींटी इस घटना से उदास रहने लगी । वह जब भी बाहर जाती तो अपने से बड़े जीव - जन्तुओं को बड़े ध्यान से देखती और अपने मन में एक ही खयाल लाती कि खास मैं भी इन जीव - जन्तुओं की तरह भारी और शक्तिशाली होती तो सायद मेरा परिवार मेरे साथ होता । उसका यह खयाल धीरे - धीरे उसके मन में हीन भावना उत्पन्न करने लगी और वह अपने आप से घृड़ा करने लगी । वह धीरे- धीरे कमजोर  होने लगी । एक दि

Moral story for kids and adult in hindi/ Inspirational story in hindi / Educational story in hindi / नैतिक कहानी

Image
  एकता में महान शक्ति होती है। एक गाँव में श्याम नाम का एक व्यक्ति रहता था और उसके चार बेटे थे । बड़े बेटे का नाम रजत , दूसरे बेटे का नाम रचित, तीसरे बेटे का नाम रोहित और सबसे छोटे बेटे का नाम रेहान था। बचपन में उनकी आपस में खुब जमती थी लेकिन जैसे - जैसे वे बड़े होने लगे तो उनके बीच अनबन होने लगी। अपने बच्चो का आपसी व्यवहार बदलता देख श्याम को बहुत चिन्ता होने लगी और उसे समझ में नही आ रहा था कि क्या किया जाए। एक दिन वह जंगल में घुमने गया और वहाँ उसकी नजर एक लकड़हारे पर पड़ती है जो लकड़ियाँ तोड़ रहा होता है। श्याम उसके पास जाता है और अपना नाम श्याम बता कर उसका परिचय पूछता है । लकड़हारा अपना नाम मोहन बताता है । दोनो में थोड़ी देर बात -चीत होती है उसके बाद मोहन अपने काम में लग जाता है। मोहन एक बड़े पेड़ से पतली - पतली टहनियाँ तोड़ कर और उसे छोटे - छोटे टुकड़ो में कर के गट्ठर बना रहा था। श्याम ने देखा  कि जब मोहन पतली टहनियों को तोड़ता है तो वे बड़ी आसानी से टूट  जाती हैं लेकिन जब दो या उससे अधिक टहनियों को तोड़ने का प्रयास करता है तो उसे मुश्किल होती है। श्याम को यह दृष्य देख कर उसके मन म

Rules of happiness life in hindi / great thought about life/ how to live life happily/ mantra of Happy Life / जिंदगी हँस के जीना एक कला है । / जीवन में सफलता पाने का अचूक मंत्र ।

Image
  जिंदगी हँस के जीना एक कला है। आज हम २१ वीं सदी में जी रहे हैं। कहने को हमारे पास आज बहुत कुछ है, हमने बहुत विकास किया ऐसा हम मानते है । लेकिन क्या आप वाकई विकसित हुए हैं ये सवाल आप अपने आप से करें ।  यहाँ विकास का मतलब नैतिक मूल्यों का विकास से है। मैं नैतिक मूल्यों के विकास के संदर्भ में चर्चा कर रहा  हूँ। अगर देखा जाए तो आज हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है । आज हर जगह ईर्श्या, द्वेश और अशहनशीलता की भावना है । जो मुख्य कारण है पतन का । आज इन्सान इतना व्यस्त है अपनी जिंदगी में कि वह यह भी भूल गया है कि वह कौन है, और क्या है। इस सवाल का जवाब हममें से ज्यादातर लोगों के पास नही है। हम अपने आप को ही जब नही जानते तो दूसरों को क्या जानेंगे । आज ज्यादातर लोगों की सोच नकारात्मक हो गई है इसका मूख्य कारण है हमारे आस पास का माहौल । खुशहाल जीवन जीना एक कला होती है । मैं आपको खुशहाल जीवन जीने के कुछ नियम के बारे में बताने जा रहा हूँ जो इस प्रकार हैं :- 1. खुशहाल जीवन जीने के लिए सबसे पहले आप अपने आप को जाने, और अपने आप को जानने के लिए हर दिन सुबह 5 मिनट अपने आप को दें। 2. इस जीवन