Educational story for Adult and kids in hindi / moral story for Adult and kids in hindi / great story in hindi / नैतिक कहानी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEinFsyHu0MM7K_EZaikeLiD_5fxXqDz86bkvi3rmoYC_eIccMgChWH8yX8rWoMJrsZlNtCkVfIIn6RopX4YAEw8wPQaHrnZO_hQFFRvp1IodLbf2PINoFVyj5gm9T89cvUSNvsBGIqdM2s/w368-h400/internal-cover1.jpg)
एक चींटी.... एक जंगल में एक चींटी अपने परिवार के साथ रहती थी। वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश थी। एक दिन एक हाथियों का समूह उसके घर की तरफ आ रहा था, उनको देख कर चींटी और उसके परिवार वाले बहुत ज्यादा भयभीत हो जाते हैं क्योंकि उनका घर और परिवार हाथियों के रास्ते मे पड़ रहा था । चींटी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हिम्मत जुटा कर उन हाथियों के समूह के लीडर के पास जाती है और उससे अपना रास्ता बदलने के लिए आग्रह करती है । हाथी घमण्डी था और उसने चींटी की बात नही माना और अपने समूह के साथ उसके घर और परिवार के उपर से गुजर जाता है। चीटी चिल्लाती रहती है लेकिन वे नही रुके और उसका घर और परिवार उनके पाँव मे नीचे आने से नष्ट हो जाता है। चींटी इस घटना से उदास रहने लगी । वह जब भी बाहर जाती तो अपने से बड़े जीव - जन्तुओं को बड़े ध्यान से देखती और अपने मन में एक ही खयाल लाती कि खास मैं भी इन जीव - जन्तुओं की तरह भारी और शक्तिशाली होती तो सायद मेरा परिवार मेरे साथ होता । उसका यह खयाल धीरे - धीरे उसके मन में हीन भावना उत्पन्न करने लगी और वह अपने आप से घृड़ा करने लगी । वह धीरे- धीरे कमजो...