Educational story for Adult and kids in hindi / moral story for Adult and kids in hindi / great story in hindi / नैतिक कहानी

 

एक चींटी....



एक जंगल में एक चींटी अपने परिवार के साथ रहती थी। वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश थी। एक दिन एक हाथियों का समूह उसके घर की तरफ आ रहा था, उनको देख कर  चींटी और उसके परिवार वाले बहुत ज्यादा भयभीत हो जाते हैं क्योंकि उनका  घर और परिवार हाथियों के रास्ते मे पड़ रहा था । चींटी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हिम्मत जुटा कर उन हाथियों के समूह के लीडर के पास जाती है और उससे अपना रास्ता बदलने के लिए आग्रह करती है । हाथी घमण्डी था और उसने चींटी की बात नही माना और अपने समूह के साथ उसके घर और परिवार के उपर से गुजर जाता है। चीटी चिल्लाती रहती है लेकिन वे नही रुके और उसका घर और परिवार उनके पाँव मे नीचे आने से नष्ट हो जाता है।  चींटी इस घटना से उदास रहने लगी । वह जब भी बाहर जाती तो अपने से बड़े जीव - जन्तुओं को बड़े ध्यान से देखती और अपने मन में एक ही खयाल लाती कि खास मैं भी इन जीव - जन्तुओं की तरह भारी और शक्तिशाली होती तो सायद मेरा परिवार मेरे साथ होता ।

उसका यह खयाल धीरे - धीरे उसके मन में हीन भावना उत्पन्न करने लगी और वह अपने आप से घृड़ा करने लगी । वह धीरे- धीरे कमजोर  होने लगी । एक दिन वह बाहर उदास बैठी थी कि अचानक एक आवाज उसे सुनाई देती है, वह इधर - उधर देखती है लेकिन कोई दिखायी नही देता है। थोड़ी देर बाद उसे फिर वही आवाज सुनाई पड़ती है और अबकी बार वह आँख बंद करके उस आवाज को ध्यान से सुनती है। वह आवाज उसके अन्तरमन की थी । वो आवाज थी " किस बात की चिंता कर रही हो, जो लोग तुम्हारे दुःखो का कारण है उन्हे तुम सबक सीखा सकती हो । तुम अपने आप को छोटा ना समझों, तुम जैसा सोचोगी वैसा कर सकती हो" । वह अपनी आँख खोलती है, और हाथी को सबक सीखाने के लिए ठान लेती है । 

वह अगले दिन उन हाथियों के लीडर के पास जाती है और कहती है , आप लोगों ने मेरा सब कुछ बर्बाद कर दिया । ऐसा आपको नही करना चाहिए था, माना कि मै दिखने में छोटी हूँ, लेकिन इसका ये मतलब नही कि मै कमजोर हूँ । चींटी की आवाज सुन कर हाथियों का लीडर जोर - जोर से हँसने लगा और उसका मजाक उड़ाने लगा। चींटी ने सोचा लगता है इसको सबक सिखाना ही पड़ेगा, और उसने एक तरकीब ढूँढी । वह हाथियों के लीडर की सूँढ में घुस जाती है और काटने लगती है । अब लीडर की हँसी दर्द में तबदील हो जाती है और हाथियों का लीडर दर्द के कारण तेज - तेज चिल्लाने लगता है । लीडर चीटी को अपने सूँढ से निकालने का भरपूर प्रयास करता है लेकिन सफल नही होता है । हाथियों का लीडर चींटी से हार मान लेता है  और उससे अपनी जिंदगी की भीख माँगने लगता है। चींटी को दया आ जाती है और वह उसकी सूँढ से बाहर आ जाती है । हाथियों का लीडर बहुत शर्मिदा होता है और माफी माँगता है। चींटी उसको माफ कर देती है और कहती है कभी भी किसी को कमजोर नही समझना चाहिए, इस संसार मे सबका समान अधिकार है ।






















***********************************************


An ant.....




An ant lived with his family in a forest. She was very happy with her family. One day a group of elephants was coming towards his house, seeing them, Ant and his family get very scared because their house and family were falling in the path of elephants.The ant, mustering up the courage to protect his family, goes to the leader of the group of elephants and urges him to change his path. The elephant was arrogant and did not listen to the ant and passed with his group over his house and family. Cheeti keeps screaming but they do not stop and her house and family are destroyed as they come under her feet.The ant started feeling sad from this incident. Whenever she would go out, she would look at animals larger than herself and would take a single thought in her mind that especially if I were as heavy and powerful as these animals, then my family would be with me.

This idea of ​​her gradually started to develop inferiority complex in her mind and she started to hate herself. She slowly began to weaken. One day she was sitting outside sad that suddenly a voice is heard to her, she looks here and there but no one is seen. After a while, he again gets to hear the same voice and this time he closes his eyes and hears that voice carefully. That voice was that of her conscience.That voice was "What are you worrying, people who are the cause of your sorrows, you can teach them a lesson. You don't think of yourself as small, you can do what you think". She opens her eyes, and sets out to teach the elephant a lesson.

The next day she goes to the leader of those elephants and says, you guys ruined everything. You should not have done this, assuming I am small in appearance, but this does not mean that I am weak. On hearing the ant's voice, the leader of the elephants started laughing loudly and started making fun of her. The ant thought it would have to be taught a lesson, and she found an idea.She sneaks into the elephant leader's trunk and starts biting. Now the laughter of the leader changes into pain and the leader of elephants shouts loudly due to pain. The leader tries his best to remove the ant from his trunk but does not succeed. The leader of the elephants gives up on the ant and begs him for his life. Ant gets pity and comes out of his trunk. The leader of the elephants is very ashamed and apologizes. Ant forgives her and says that no one should ever be considered weak, everyone has equal rights in this world.


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

10 Important Geeta updesh / १० महत्वपूर्ण गीता उपदेश सुखी जीवन के लिए

खुश कैसे रहें || How to be happy

मोटिवेशनल स्टोरी:शिष्य जल्दी सफल होना चाहता था, गुरु ने कहा कि पहले बकरी को खूंटे से बांध दो, समस्या की जड़ को समझोगे तो मिलेगी सफलता