Rules of happiness life in hindi / great thought about life/ how to live life happily/ mantra of Happy Life / जिंदगी हँस के जीना एक कला है । / जीवन में सफलता पाने का अचूक मंत्र ।

 

जिंदगी हँस के जीना एक कला है।



आज हम २१ वीं सदी में जी रहे हैं। कहने को हमारे पास आज बहुत कुछ है, हमने बहुत विकास किया ऐसा हम मानते है । लेकिन क्या आप वाकई विकसित हुए हैं ये सवाल आप अपने आप से करें ।  यहाँ विकास का मतलब नैतिक मूल्यों का विकास से है। मैं नैतिक मूल्यों के विकास के संदर्भ में चर्चा कर रहा  हूँ। अगर देखा जाए तो आज हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है । आज हर जगह ईर्श्या, द्वेश और अशहनशीलता की भावना है । जो मुख्य कारण है पतन का । आज इन्सान इतना व्यस्त है अपनी जिंदगी में कि वह यह भी भूल गया है कि वह कौन है, और क्या है। इस सवाल का जवाब हममें से ज्यादातर लोगों के पास नही है। हम अपने आप को ही जब नही जानते तो दूसरों को क्या जानेंगे । आज ज्यादातर लोगों की सोच नकारात्मक हो गई है इसका मूख्य कारण है हमारे आस पास का माहौल । खुशहाल जीवन जीना एक कला होती है । मैं आपको खुशहाल जीवन जीने के कुछ नियम के बारे में बताने जा रहा हूँ जो इस प्रकार हैं :-

1. खुशहाल जीवन जीने के लिए सबसे पहले आप अपने आप को जाने, और अपने आप को जानने के लिए हर दिन सुबह 5 मिनट अपने आप को दें।

2. इस जीवन में जो कुछ भी आप के पास है उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद दें।

3. आप जीवन में जैसा भी बनना चाहते हों वैसा आप अपने आप से बोलें ।

4. अपने लक्ष्य को नर्धारित करें, और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर दिन प्रयास करें। अपने मूख्य लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उसे छोटे - छोटे हिस्सो में विभाजित करें और हर दिन उन हिस्सो में से कम से कम एक हिस्से को पूरा करने की कोशिस करें।

5 . हर दिन रात्रि में सोने से पहले अगले दिन के लक्ष्य का निर्धारण करें , और उसे प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाए ।

6. सुबह उठते ही ईश्वर का धन्यवाद करने के बाद, दिन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए बनाये गई योजना का स्मरण करें ।

7. हर दिन अपने कार्य करते वक्त कभी भी अपने आप को कम ना आकें। अपने आप पर विश्वास रखें और देखेंगे कि आप वो कार्य कर लेंगे जिस पर आप ने विश्वास किया हो ।

8. कभी भी ये ना सोचें कि लोग क्या कहेगें, लोगों का क्या है वो तो अच्छा करने पर भी कहेगें और बुरा कसे पर तो कहेगें ही।

9. हमेशा अपने चेहरे पर एक प्यारी और हल्की सी मुस्कान रखें। हमेशा ऊर्जावान रहें।

10. दिन समाप्त होने के बाद रात्रि में बिस्तर पर सोने से पहले दिन भर के कार्यो का स्मरण करें और तुलना करें कि जो आपने पिछले दिन योजना बनाई थी क्या आपने उसके मुताबिक कार्य किया या नही ।

अगर आप उपर्युक्त नियमों का पालन करेंगे तो देखेंगे आपके जीवन में कितनी खुशियाँ आयेंगी ।

******************************************************

Living a Happy Life is an art.



Today we are living in the 21st century. We have a lot to say today, we believe that we have developed a lot. But are you really developed? Do this question yourself. Here development means the development of moral values. I am discussing in terms of development of moral values. If seen, moral values ​​are declining in our society today. Today, there is a feeling of jealousy, envy and inhumanity everywhere. Which is the main reason for the fall.Today man is so busy in his life that he has also forgotten who he is and what he is. Most of us do not have the answer to this question. When we do not know ourselves, what will others know. Today the main reason for the thinking of most people has turned negative is the environment around us. Living a happy life is an art. I am going to tell you about some rules of living a happy life which are as follows: -


1. To live a happy life, first of all, know yourself and to know yorself give 5 minutes every morning. 


2. Give thanks to God for everything you have in this life. 


3. Speak to yourself as you want to be in life.


 4. Determine your goal, and strive every day to achieve the goal. To achieve your main goal, divide it into small parts and try to complete at least one of those parts every day.


5. Determine the next day's goal before going to bed every night, and make an action plan to achieve it.


 6. After thanking God as soon as you wake up in the morning, remember the plan made for the goal of the day. 


7. Never underestimate yourself while doing your work every day. Have faith in yourself and will see that you will do the work that you have believed. 


8. Never think about what people will say, what people have to say even if they do good and bad will say it in a tight way.


9. Always keep a sweet and slight smile on your face. Always be energetic.


 10. After the end of the day, remember the day's work before going to bed at night and compare whether you worked according to what you had planned the previous day.


 If you follow the above rules, then you will see how much happiness will come in your life.




Comments

Popular posts from this blog

10 Important Geeta updesh / १० महत्वपूर्ण गीता उपदेश सुखी जीवन के लिए

खुश कैसे रहें || How to be happy

मोटिवेशनल स्टोरी:शिष्य जल्दी सफल होना चाहता था, गुरु ने कहा कि पहले बकरी को खूंटे से बांध दो, समस्या की जड़ को समझोगे तो मिलेगी सफलता