10 Important Geeta updesh / १० महत्वपूर्ण गीता उपदेश सुखी जीवन के लिए
भगवान श्रीकृष्ण ने जो गीता का ज्ञान अर्जुन को दिया था वह संदेश पूरे मानव जाति के लिए उपयोगी है। अगर हम श्रीमद्भगवत गीता के कुछ ज्ञान को हम अपने जीवन में आत्मसात करें तो कई कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी। आप तनाव रहित जीवन का निर्वाह कर पाएंगे। यहाँ मै आप सबसे गीता के 10 महान उपदेश को साझा कर रहा हूँ जिसे सभी को अपनी जिंदगी में अपनाना चाहिए । ***************************************** वर्तमान का आनंद लो 1. बीते कल और आने वाले कल की चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जो होना है वही होगा। जो होता है, अच्छा ही होता है, इसलिए वर्तमान का आनंद लो। ***************************************** आत्मभाव में रहना ही मुक्ति 2. नाम, पद, प्रतिष्ठा, संप्रदाय, धर्म, स्त्री या पुरुष हम नहीं हैं और न यह शरीर हम हैं। ये शरीर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जाएगा। लेकिन आत्मा स्थिर है और हम आत्मा हैं। आत्मा कभी न मरती है, न इसका जन्म है और न मृत्यु! आत्मभाव में रहना ही मुक्ति है। ***************************************** यहां सब बदलता है 3. परिवर्तन संसार का नियम है। यहां सब बदलता र...
Comments
Post a Comment