Best Motivational story in Hindi/ English / wonderful story/ प्रेरक कहानी / अद्भुत कहानी

 सुख की पहचान पैसा है या चैन की नींद

(Motivational Story In Hindi)




एक बार एक गरीब आदमी था उसके पास धन की बहुत कमी होने के कारण वो कई बार तो आधा भूखा सोता था। एक दिन वो अपनी गरीबी से परेशान होकर अपने देश के राजा के पास गया।

राजा के पास जाकर उसने अपनी सारी समस्या राजा को बताई तो राजा को भी बहुत दुःख हुआ और राजा ने ये निर्णय किया की हम तुम को रोजगार देकर तुम्हे इस समस्या से मुक्त करेंगे। लेकिन वो नहीं माना और कहने लगा की मुझे तो काम नहीं चाहिए आप तो बस मुझे बहुत सारा धन दे दीजिये। यही मेरी समस्या का एक मात्र उपाय है।

राजा ने अपने एक सलाहकार के कहने पर उसको धन दने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद उस गरीब आदमी को 2 लाख सोने की मुद्राए दी गयी। उन मुद्राओ को लेकर वो आदमी अपने घर चला गया।

कुछ दिन बीत गए और वो गरीब आदमी अपनी पूरी 2 लाख धन की राशि वापस अपने राजा को लोटा दी। ये देख कर राजा चौंक गया की कुछ दिन पहले तो ये मुझसे ये मोहरे लेकर गया था तो आज अचानक मुझे वापस क्यों लोटा रहा है।

फिर राजा ने उस गरीब आदमी से पूछा की तुम ऐसा क्यों कर रहे हो तो उस गरीब ने कहा की महाराज जब से मैं ये 2 लाख स्वर्ण मुद्राये अपने साथ लेकर गया हूँ तब से में रातो मैं चैन की नींद नहीं सो पाया हूँ महाराज मुझे हर समय ये भय लगा रहता है की कही कोई चोरी कर के मेरे इस धन को न ले जाये।

पहले मैं चाहे कितना ही गरीब था लेकिन सोता बड़े चैन से था लेकिन जब से मेरे पास ये धन आया है मैं चैन से नहीं सोया। महाराज ऐसा धन किस काम का जो मेरी चैन की नींद को ही छीन ले इसलिए महाराज मैं आपसे ये कहना चाहता हूँ की आप ये धन वापस ले ले और मुझे कोई रोजगार दिलवा दे। फिर राजा ने उन 2 लाख मुद्राओ को लिया और उसको अपने ही महल में एक पद दिया। जिससे वो अपनी जिंदगी पहले से अच्छी जीने लगा।


Moral – दोस्तों ये कहानी हमें सिखाती है कि असली सुख धन मे नहीं बल्कि अपने ह्रदय के संतोष मे है। जीवन में आपके पास कितना ही धन हो लेकिन इसका मतलब ये कभी नहीं हो सकता की आपका जीवन बहुत सुखमय हो। आपके पास बस इतना ही धन होना काफी है जो आपके ह्रदय को संतोष प्रदान करती हो। ये आपको जान लेना चाहिए की असली सुख चैन की नींद में होता है न की पैसो मे।


***********************************************


The identity of happiness is money or sleep














Once there was a poor man, due to lack of money, he used to sleep half hungry many times. One day he was troubled by his poverty and went to the king of his country.

When he went to the king and told all his problems to the king, then the king also felt very sad and the king decided that we will free you from this problem by giving employment to you. But he did not agree and started saying that I do not want work, you just give me a lot of money. This is the only solution to my problem.

At the behest of one of his advisors, the king agreed to give him money. After that the poor man was given 2 lakh gold currencies. Taking those coins, the man went to his house.

A few days passed and that poor man returned his entire amount of 2 lakhs to his king. The king was shocked to see that a few days ago he had taken these pieces from me, so why is he suddenly rolling me back today.

Then the king asked that poor man why are you doing this, then that poor man said that since I have taken these 2 lakh gold coins with me, I have not been able to sleep peacefully at night, Maharaj At the same time there is a fear that someone should steal my money and take away this money.

No matter how poor I was earlier, I slept peacefully, but since I have got this money, I have not slept peacefully. Maharaj, what is the use of such wealth which takes away my sleep, therefore, my lord, I want to ask you to take this money back and get me some employment. Then the king took those 2 lakh currencies and gave him a post in his own palace. Due to which he started living his life better than before.


Moral - Friends, this story teaches us that real happiness is not in wealth but in the contentment of our heart. No matter how much money you have in life, but it can never mean that your life will be very happy. It is enough for you to have only enough money that satisfies your heart. It should be known to you that real happiness lies in restful sleep and not in money.


*****************************************




Comments

Popular posts from this blog

10 Important Geeta updesh / १० महत्वपूर्ण गीता उपदेश सुखी जीवन के लिए

खुश कैसे रहें || How to be happy

मोटिवेशनल स्टोरी:शिष्य जल्दी सफल होना चाहता था, गुरु ने कहा कि पहले बकरी को खूंटे से बांध दो, समस्या की जड़ को समझोगे तो मिलेगी सफलता