भगवान श्रीकृष्ण ने जो गीता का ज्ञान अर्जुन को दिया था वह संदेश पूरे मानव जाति के लिए उपयोगी है। अगर हम श्रीमद्भगवत गीता के कुछ ज्ञान को हम अपने जीवन में आत्मसात करें तो कई कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी। आप तनाव रहित जीवन का निर्वाह कर पाएंगे। यहाँ मै आप सबसे गीता के 10 महान उपदेश को साझा कर रहा हूँ जिसे सभी को अपनी जिंदगी में अपनाना चाहिए । ***************************************** वर्तमान का आनंद लो 1. बीते कल और आने वाले कल की चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जो होना है वही होगा। जो होता है, अच्छा ही होता है, इसलिए वर्तमान का आनंद लो। ***************************************** आत्मभाव में रहना ही मुक्ति 2. नाम, पद, प्रतिष्ठा, संप्रदाय, धर्म, स्त्री या पुरुष हम नहीं हैं और न यह शरीर हम हैं। ये शरीर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जाएगा। लेकिन आत्मा स्थिर है और हम आत्मा हैं। आत्मा कभी न मरती है, न इसका जन्म है और न मृत्यु! आत्मभाव में रहना ही मुक्ति है। ***************************************** यहां सब बदलता है 3. परिवर्तन संसार का नियम है। यहां सब बदलता र...
मोटिवेशनल स्टोरी:शिष्य जल्दी सफल होना चाहता था, गुरु ने कहा कि पहले बकरी को खूंटे से बांध दो, समस्या की जड़ को समझोगे तो मिलेगी सफलता👉 परेशानी की वजह मालूम हो जाए तो बड़ी-बड़ी समस्याएं भी आसानी से दूर हो सकती हैं मेहनत सभी करते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिल पाती है। कामयाबी तभी मिलती है, जब समस्या की जड़ को समझ लिया जाए। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार- पुराने समय में एक शिष्य ने अपने गुरु से कहा कि मुझे जल्दी से जल्दी सफलता चाहिए। कोई ऐसा तरीका बताएं, जिससे हर समस्या हल हो सकती है । गुरु ने शिष्य से कहा कि ठीक है मैं एक ऐसा तरीका बता दूंगा, जिससे सारी दिक्कतें दूर की जा सकती हैं। लेकिन, पहले तुम मेरी बकरी को खूंटे से बांध दो। गुरु ने बकरी की रस्सी शिष्य के हाथ में पकड़ा दी। बकरी किसी से भी आसानी से काबू में नहीं आती थी। शिष्य ने जैसे ही बकरी को खूंटे से बांधने लगा, वह उछल-कूद करने लगी। बहुत कोशिश करने के बाद भी बकरी काबू में नहीं आ रही थी। तब शिष्य ने चतुराई से उसे पकड़ा और उसके पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद शिष्य ने बकरी को खूंटे से ...
१. जमाने के लिए आज होली है , मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है। Happy Holi 🌺🌺 २. होली के खूबसूरत रंगो की तरह आपको और आपके समस्त परिवार को हमारी ओर से बहुत - बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ ।🌺🌺 ३: होली की हर्षित बेला पर खुशियाँ मिले अपार , यश , कीर्ति , सम्मान मिले , और बढ़े सत्कार , शुभ - शुभ रहे हर दिन हर पल , शुभ - शुभ रहे विचार , उत्साह बढ़े चित चेतन में, बधाई बारम्बार, मंगलमय हो काज आपके , सुखी रहे परिवार ..... होली की अनन्त शुभकामनाएँ |🌺🌺 ४: रास रचाये गोकुल में कन्हैया , होली में बन जाये रंग रसिया , सजाये रंगो का साज हर एक द्वारे , आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे । ...
Comments
Post a Comment