Great story in hindi /powerful story in hindi/ Power of smile in hindi/ Inspirational story in hindi/ Moral story in hindi/ मुस्कुराहट की शक्ति/ एक ऐसी कहानी जो आपकी जिंदगी बदल देगी ...

मुस्कुराहट की शक्ति ...


मुस्कुराहट की शक्ति ...

एक गाँव में बैजू नाम का एक आदमी रहता था। वह एक मध्यम वर्गीय परिवार में पला -बड़ा हुआ था। उसके पिता जी का निधन उसके बाल्यावस्था में ही हो गयी थी जब वह १५ वर्ष का था। घर की सारी जिम्मेदारियाँ उसके सर पर बचपन से ही आ गयी थी। उसके परिवार में उसकी पत्नी दो छोटे - छोटे बच्चे और एक बूढ़ी माँ रहती थी। बैजू अपने घर की परिस्थितियों को बड़ी बारीकी से देखता था और वह हर परिस्थिति में अपने पिता द्वारा बताये गये गुर ' मुस्कुराहट की शक्ति ' का उपयोग करता था। वह हर परिस्थिति में अपने चेहरे पर एक हल्की मुस्कान कायम रखता था। उसके सारे कार्य बड़ी आशानी से हो जाते थे। वह अन्य लोगों की अपेक्षा कम बिमार पड़ता था। वह हमेशा लोगों को भी मुस्कुराने के लिए प्रेरित करता रहता था। बैजू का मानना था कि यदि आप हमेशा मुस्कुराते हो तो आपको कई फायदे मिलते हैं जो इस प्रकार हैं :-


१. शरीर से विषाक्त दूर होता  है। 

२. मुस्कान से आपके शरीर में फील गुड हार्मोंस रिलीज होता है।

३. आपको हर परिस्थिति में ऊर्जावान रखता है और उनसे लड़ने की शक्ति देता है।

४. आपके शरीर मे सकारात्मक सोच पैदा होती है ।

५. आपकी मुस्कान से दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान पैदा होती है।


उसकी मुस्कुराहट को देख कर लोग आश्चर्यचकित होते थे और सोचते थे कि कैसे यह व्यक्ति हर परिस्थिति में मुस्कुराता है। एक दिन एक व्यक्ति उसके घर आता है और उससे कहता है मेरे पास तुमसे ज्यादा धन - दौलत है लेकिन मै उतना खुश नही हूँ जितना कि तुम हो । वह उस व्यक्ति से कहता है मेरे खुश रहने का एक ही मंत्र है जो इस प्रकार हैं- 

"यदि आप किसी परिस्थिति को बदल सकते हो तो पूरी कोशिश कर के उसे बदल लेना चाहिए और यदि आप किसी परिस्थिति को बदल नही सकते तो उसे स्वीकार लेना चाहिए " । 

आप इस मंत्र को किसी कागज या बोर्ड पर लिख कर अपने घर में टाँग दे और दिन में कम से कम दो बार अवश्य पढ़े। यह मंत्र आपको जीवन के हर मोड़ पर काम आयेगा । खुश रहने के लिए धन - दौलत की आवश्यकता नही होती सिर्फ विचारों की होती है। हमेशा खुश रहे जीवन आसान बन जायेगा।


************************************


Power of smile ...



There lived a man named Baiju in a village. He grew up in a middle-class family. His father died in his childhood when he was 15 years old. All the responsibilities of the house had come to his head since childhood. He was living with his wife, two small children and an old mother. Baiju used to watch the circumstances of his house very closely and in every circumstance he used the 'power of smile' tricks given by his father. He kept a light smile on his face under all circumstances. All his works were done with great anticipation. He was less sick than others. He always encouraged people to smile as well. Baiju believed that if you always smile then you get many benefits which are as follows: -

1.    Toxic is removed from the body. 

2.  A smile releases good feel hormones in your body.

3. Keeps you energetic in every situation and empowers you to fight them. 

4.    Positive thinking is produced in your body. 

5.  Your smile also creates a smile on the face of others.

People were surprised to see his smile and wondered how this person smiled in every situation. One day a person comes to his house and tells him that I have more wealth than you but I am not as happy as you are. He tells the person that the only mantra for me to be happy is as follows-

 "If you can change a situation, you should try to change it and if you cannot change a situation, then you should accept it ".

You write this mantra on a paper or board and hang it in your house and must read it at least twice a day. This mantra will work for you at every turn of your life. To be happy, wealth and prosperity are not required, only thoughts. Always be happy, life will become easy.



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

10 Important Geeta updesh / १० महत्वपूर्ण गीता उपदेश सुखी जीवन के लिए

खुश कैसे रहें || How to be happy

मोटिवेशनल स्टोरी:शिष्य जल्दी सफल होना चाहता था, गुरु ने कहा कि पहले बकरी को खूंटे से बांध दो, समस्या की जड़ को समझोगे तो मिलेगी सफलता