Happiness quotes in hindi / positive quotes in hindi / great quotes in hindi / खुशी जीवन जीने के लिए 10 प्रभावशाली विचार
अपनी खुशी के पलों को दूसरे के साथ साझा करें ...
जीवन में हर इन्सान की जिंदगी में खुशी के पल आते हैं। हर इन्सान को अपनी खुशी को दूसरो से साझा करना चाहिए लेकिन आज की भाग - दौड़ भरी जिंदगी मै ऐसा नही है। नही है। आज की भाग - दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास समय का अभाव है और वह अपनी जिंदगी की उधेड़- बुन में उलझा हुआ है । इस परिस्थितति में ज्यादातर इन्सान अपने खुशी के पलो का भी अच्छे से आनन्द नही ले पा रहे हैं। आज हमारे समाज में नकारात्मकता का इतना ज्यादा प्रभाव बढ़ गया है, जिससे ज्यादतर लोग तनाव ग्रसित हैं। मेरा यह ब्लाग एक छोटा सा प्रयास है आप सब की जिंदगी में सकारात्मकता लाने का और यह मेरा और मेरे टीम की अथक परिश्रम के परिणाम स्वरूप सम्भव हो पाया है। आइए हम और आप उन महान विचारों को पढ़ते है जो हमारे अन्दर सकारात्मक सोच पैदा करती है और जीवन में खुश रहना सीखाती हैं। इन विचारों में महा पुरुषों के तथा मेरा और मेरे लेखकों के विचार सम्मिलित हैं। इन महान विचारों को नित्य पढ़ने और समझने से आपके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आ जायेंगे । आपका नजरिया बदल जायेगा । आप देखोगे कि चीजे वही हैं जो पहले थी लेकिन सब अलग लगेगा । किसी भी विचार में इतनी शक्ति होती है कि वो अपके जीवन को बदल दे बसर्ते उस विचार को दिल से आत्मसार किया गया हो। मुझे उम्मीद है कि यह मेरा छोटा सा प्रयास आप को और आपके परिजनो को सकारात्मक सोच पैदा करने में मदद करेगा ।
अगर आपको ये विचार अच्छे लगे तो शेयर कमेंट और लाइक जरूर करे । धन्यवाद ।
####################################
१ . जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ है, जो हो रहा है वह भी अच्छे के लिए ही हो रहा है, और जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा। श्रीमद् भागवत गीता सार
####################################
२ . खुश रहने का मतलब यह नही कि सब कुछ ठीक है , इसका मतलब यह है कि आप ने अपने दुःखो से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया है।
####################################
३. जीवन एक रंगमंच है और हम सभी उस रगमंच के पात्र हैं । अभिनय उस पात्र का सफल होता है, जो खुद खुश रहता है और दूसरों को खुशी देता है ।
####################################
४. ऐ पथिक उदास है क्यूं इतना, जीवन में प्यास है क्यूं इतना । जो पाया है उसमें खुश रहो , बेहतर होने का नित प्रयत्न करो ।
####################################
जीवन सरल हो जायेगा, नित प्रयास करोगे गर खुद से ॥
####################################
६. बिन्दास मुस्कुरावो क्या गम है ! जिंदगी में टेंशन किसको कम है । अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है । क्यों कि जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।
####################################
७. किसी को खुशी देने से पहले आप उस इन्सान को खुश करो जिसे आप रोज आइने में देखते है ।
####################################
८. जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के सामान कार्य करता है । श्रीमद् भागवद गीता सार
####################################
९. हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी आपको परेशान करते-करते थक जाएगी!
#####################################
१०. भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है, बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं!
#####################################
Well said
ReplyDelete